आगामी चुनावों में सर्वाधिक भागीदारी देने वाले राजनीतिक दल को समर्थन देगा कोरी समाज – भगवानदास शंखवार

All India Kori Koli Samaj Uttar Pradesh Agra Meeting

यूथ हॉस्टल आगरा में आयोजित अखिल भारतीय कोरी-कोली समाज उत्तर प्रदेश की ब्रज क्षेत्र स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार ने कहा के आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में जो राजनीतिक दल कोरी समाज के लोगों को सर्वाधिक टिकट देगा कोरी समाज उसी के पक्ष में जाएगा।

अखिल भारतीय कोरी-कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार आगरा में आयोजित कार्यक्रम में पधारे भगवानदास शंखवार ने कहा कि सर्वप्रथम संगठन के ढीले पड़े हुए पेचों को कसकर पूरे प्रदेश में एक मजबूत और प्रभावशाली संगठन खड़ा करना हमारी प्राथमिकता है, इसी क्रम में प्रदेश कार्यकारणी का गठन पूर्ण हो चुका है, जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन किये जा रहे है |

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश के प्रत्येक जिले में जिला कार्यकारिणी का गठन करके प्रत्येक जनपद में विशाल जिला स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा, इसीलिए प्रदेश और जिला कार्यसमिति में प्रमुख समाज सेवी एवं प्रभावशाली लोगों को सम्मिलित किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कोली समाज का देश के 21 प्रांतों में मजबूत संगठन है तथा भारत के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पूर्व में इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके हैं, केंद्रीय मंत्रियों के साथ अनेक सांसद विधायक इस संगठन से जुड़े हुए हैं ।

इससे पूर्व आगरा में प्रथम बार आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष का रास्ते में सुलतानगंज की पुलिया, भगवान टॉकीज एवं संजय पैलेस पर उनके काफिले को रोककर कोरी समाज के लोगों ने गगनभेदी नारों कोरी समाज जिंदाबाद, झलकारी बाई अमर रहे आदि के साथ उनका माल्यार्पण कर और पट्टिकाएं पहनाकर भव्य स्वागत  किया ।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम संयोजक गौरव माहौर को आगरा का जिलाध्यक्ष बनाने की घोषणा की । कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल भारती, प्रदेश महामंत्री रमन माहौर हाथरस, संगठन मंत्री डॉ0 राजाराम कोरी बिसौली, प्रदेश सचिव डॉ जुगल किशोर बदायूं, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित माहोर फिरोजाबाद, प्रदेश सचिव पंकज माहौर पार्षद एवं बंटी माहौर पार्षद आगरा, प्रदेश ऑडिटर आर पी मृणाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी गोपालदास बॉबी, राजेंद्र सिंह माहौर पार्षद, विद्याराम शंखवार, पार्षद जगदीश प्रसाद कंसोटिया, बद्री प्रसाद माहौर, डॉ एस कुमार, रविकान्त शंखवार, चंद्रप्रकाश माहौर पूर्व सभासद, लव कुमार, भगवान सिंह, रवि माहौर आदि उपस्थित रहे ।

सभी खबरे देखें – मुक्तिदूत