अखिल भारतीय कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष भगवानदास शंखवार का जीवन परिचय

Biography of Bhagwandas Shankhwar

सतसैया के दोहरे ज्यों नाविक के तीर। देखत में छोटे लगें, घाव करै गंभीर। ऐसे ही व्यक्तित्व के धनी, इकहरे बदन में विशाल व्यक्तित्व वाले, समाजसेवी भगवानदास शंखवार जिन्हें हाल ही में अखिल भारतीय कोली-कोरी समाज उत्तर-प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व मिला है।

भगवानदास शंखवार को भारतीय बौद्ध संघ द्वारा अटल स्मृति सम्मान एवं महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार जैसे राष्ट्रीय सम्मान से विभूषित किया गया है | इसके साथ ही उन्हें झांसी उत्तर प्रदेश एवं फिरोजाबाद में आदर्श शिक्षक सम्मान से विभूषित किया जा चुका है |

विभिन्न विभागीय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के लोगों तक पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ ही विभिन्न स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी इन्हें सम्मानित किया |

पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट द्वारा योग के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जा चुका है | फिरोजाबाद के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं महापौर तथा विधायक द्वारा आदर्श समाजसेवी शिक्षक सम्मान से विभूषित किया जा चुका है |

भगवानदास शंखवार का जन्म 15 नवम्बर 1970 को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले में नगला हरीसिंह नामक ग्राम में एक कृषक मजदूर परिवार में हुआ था । इनके पिता का नाम श्री बटेश्वरी लाल और माता का नाम श्रीमती राम कुमारी है ।

ये बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि सम्पन्न रहे,इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई, बाद में इनके परिवारीजन रोजगार की तलाश में फ़िरोज़ाबाद में आकर रहने लगे । जहां राष्ट्रीय श्रमिक माध्यमिक विद्यालय से हाई स्कूल, पी डी जैन इंटर कालेज से इंटरमीडिएट तथा स्नातक और परास्नातक एस आर के डिग्री कालेज फ़िरोज़ाबाद तथा बी एड आगरा यूनिवर्सिटी से किया ।

इसके साथ ही इन्होंने शिक्षण कार्य के साथ साथ एन.सी.सी कैडिट के रूप में भी काफी ख्याति अर्जित की तथा शिलांग मेघालय में आयोजित ऑल इंडिया क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

वर्ष 2002 में आपका चयन सरोजनी नायडू पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर हुआ तथा जुलाई 2014 में आप इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर प्रोन्नत हुए है जहां वर्तमान में सेवारत है ।

भगवानदास शंखवार की रूचि शुरू से ही समाजसेवा के प्रति रही, समाज के लोगों को शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक करके उन्हें लाभान्वित कराने और समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने हेतु निशुल्क कोचिंग सेंटर चलने के साथ ही उत्पीड़ित समाज बन्धुओं को पुलिस प्रशासन से मदद कराने, समाज के बड़े बड़े सम्मेलन, गोष्ठियां, बैठकें आयोजित करने झलकारीं बाई शोभायात्रा निकालने, कबीर के भजनों पर आधारित होली गीत प्रतीयोगिताएँ आयोजित करने, मेधावी छात्र सम्मेलन आयोजित करने, कबीर जयंती मनाने सहित तमाम सामाजिक कार्यक्रमों की योजना रचना बनाकर समाज को आगे बढ़ाने का पावन कार्य कर रहे है ।

आप राजनैतिक क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे है, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री, प्रदेश मंत्री अनुसूचित मोर्चा,का दायित्व संभाल चुके है, साथ ही 1995 में आप जिला पंचायत (जिला परिषद) के सदस्य पद पर भारी बहुमत से निर्वाचित हुए । वर्ष 1999 में आप प्रभारी अध्यक्ष जिला परिषद बने ।

वर्तमान में आप भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय महामंत्री के दायित्व का भली प्रकार निर्वहन कर रहे है, अखिल भारतीय कोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत भाई पटेल ने इनकी योग्यता, सांगठनिक क्षमता और समाज के प्रति समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए इन्हें उत्तरप्रदेश इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया है, इससे पूर्व भी ये इसी संस्था के दो टर्म से प्रदेश महामंत्री पद को शुशोभित कर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दे चुके है।

आपने देश के कोने कोने में विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कोरी समाज के कार्यक्रमों में पहुंचकर अपने उद्बोधनों के माध्यम से नई सामाजिक चेतना जागृत करने का काम किया। समाज को इन पर गर्व है।