About

मुक्तिदूत (मुक्ति दूत) वेबसाइट (muktidoot.com) पूर्णतया दलित (मूलनिवासी) समाज से संबंधित एक विचार मंच है, जहाँ पर दलित समाज के सामाजिक और राजनैतिक मुद्दों और समस्याओं पर लेख प्रस्तुत किये जाते है |

मुक्तिदूत – हमारी आवाज में आपको दलित महापुरुष, दलित व्यक्तित्व, दलित महापुरुष कथन, भारत, राज्य, विदेश, सोशल, स्वास्थ्य टॉपिक्स पर अति-महत्वपूर्ण लेख पढ़ने को मिलते है |

मुक्तिदूत-हमारी आवाज वेबसाइट के अलावा मुक्तिदूत यू-ट्यूब चैनल और मुक्तिदूत-हमारी आवाज द्विमासिक पत्रिका भी भारत में दलित आन्दोलन में अपना योगदान दे रही है |

मुक्तिदूत-हमारी आवाज वेबसाइट (muktidoot.com) दलित सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक टीम के द्वारा संचालित होती है, जो सक्रिय दलित चिंतक हैं और लम्बे समय से विभिन्न दलित समस्याओं व मुद्दों पर अपने विचार रखते आयें है |

मुक्तिदूत-हमारी आवाज की टीम का मुख्य उद्देश्य दलित समाज में हो रहे भेदभाव को समाज के सामने प्रस्तुत करना और दलित महापुरुषों, दलित व्यक्तित्व और दलित-साहित्य का प्रचार प्रसार करना है |

मुक्तिदूत-हमारी आवाज टीम के सभी सदस्यों का परिचय इस प्रकार है –

[table id=1 /]

हमे पूर्णतः आशा है कि मुक्तिदूत-हमारी आवाज के सम्माननीय पाठक मुक्तिदूत टीम को उसके उद्देश्यों की पूर्ति में पूर्णतया सहयोग करेंगें और ‘मुक्तिदूत वेबसाइट’, ‘मुक्तिदूत यू-ट्यूब’ और ‘मुक्तिदूत द्विमासिक पत्रिका’ के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभायेंगें |