एटीएम कार्ड के साथ मिलता है 10 लाख का फ्री इन्शुरन्स, जाने कैसे ?

जब भी आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते है तो बैंक आपको खाता खुलने के बाद एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) देते है | आज लगभग सभी के पास एटीएम कार्ड रहता है | लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) के साथ आपको 10 लाख तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा (Free Accident Insurance) कवर भी मिलता है | बैंक बहुत ही होशियारी के साथ खाता खोलते समय ग्राहकों (Customers) को यह महत्वपूर्ण जानकारी नही देतें है | खाता खोलने पर बैंक से मिलने वाली किट पर भी यह जानकारी लिखी होती है पर छोटे अक्षरों में जिससे कस्टमर का ध्यान उस पर नही जाता |

आपकों मालूम होना चाहिए कि सभी बैंक, चाहे वह सार्वजनिक (सरकारी) क्षेत्र के हो अथवा ATM Card (Debit Card) के साथ दुर्घटना और जीवन बीमा का कवर भी देतें है | यह बीमा एटीएम कार्ड इश्यू होते ही तुरंत सक्रिय हो जाता है |

बैंकों द्वारा यह जानकारी कस्टमर्स को न देने के कारण अधिकतर मामलें बैंकों तक पहुंचने ही नही | इसी जानकारी के आभाव में लोग अलग से जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा ले कर अपनी जेब खाली करते है | (एटीएम बीमा पॉलिसी, सभी एटीएम कार्ड इन्शुरन्स, सभी अकाउंट कार्ड इन्शुरन्स)

डेबिट कार्ड के साथ साथ कई बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी बीमा कवर करते है | इस प्रकार के बीमा के तहत ग्राहक के साथ दुर्घटना होने पर हॉस्पिटल का खर्च वहन किया जाता है | दुर्भाग्यवश अगर एटीएम कार्ड धारक की मौत हो जाती है तो बीमा की राशि उसके परिजनों को मिलती है | (डेबिट कार्ड इन्शुरन्स, सभी एटीएम डेथ क्लेम, एटीएम कार्ड इन्शुरन्स)

एटीएम कार्ड इंश्योरेंस की राशि

एटीएम कार्ड बीमा के तहत दुर्घटना होने पर आंशिक विकलांगता से लेकर अलग-अलग मुआवजे का प्रावधान होता है | एटीएम इन्शुरन्स की राशि 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक होती है | यह ध्यान रखना जरूरी है कि मुआवजा लेने के लिए एटीएम धारक को कोई भी राशि बैंक को नही देनी होती है |

एटीएम कार्ड (एटीएम डेबिट कार्ड) धारक को बीमा राशि के तहत उसके बैंक में ऑटोमैटिक दुर्घटना बीमा का फायदा मिल जायेगा | एटीएम कार्ड धारक को प्राप्त होने वाली दुर्घटना बीमा की लिमिट प्रत्येक बैंक में अलग-अलग होती है |

सभी एटीएम कार्ड पर एक जैसी बीमा राशि नही मिलती है | साधरण एटीएम कार्ड, मास्टर कार्ड, क्लासिक एटीएम कार्ड पर अलग-अलग तरह की बीमा की राशि मिलती है | आप अपने बैंक से अपने एटीएम कार्ड की बीमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

एचडीएफसी बैंक (hdfc bank) के अनुसार उसके अलग-अलग एटीएम कार्ड पर अलग-अलग लिमिट है | एचडीएफसी प्लैटिनम कार्ड प्राप्त करने वाले ग्राहक का 10 लाख तक का बीमा होता है |

वही पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने एटीएम धारक को 50 हजार से 5 लाख तक का बीमा देता है | जबकि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया अपने एटीएम पर कस्टमर को 2 लाख तक का बीमा देता है |

डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) इन्शुरन्स – ऐसे करे दावा

एटीएम कार्ड कस्टमर को डेबिट कार्ड दुर्घटना बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित बातें पर विशेष रूप से ध्यान रखना होगा –

  1. एटीएम कार्ड धारक के साथ दुर्घटना होने पर इसकी जानकारी सबसे पहले पुलिस को देनी चाहिए |
  2. दुर्घटना से जुड़े सभी दस्तावेजों और हॉस्पिटल खर्चे का बिल अपने पास सावधानी से रखें |
  3. अगर दुर्घटना के बाद एटीएम कार्ड धारक हॉस्पिटल में भर्ती है तो उसके करीबी परिजन यह जिम्मेदारी निभायें |
  4. दुर्भाग्यवश अगर एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सुरक्षित रखना होगा और बैंक द्वारा मांगें जाने पर प्रस्तुत करना होगा | (मौत के बाद एटीएम दावा)
  5. एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर पुलिस रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण-पत्र, मृत व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) प्रस्तुत करना होगा |

एटीएम कार्ड होल्डर इन्शुरन्स – आवश्यक बातें

सबसे ज्यादा आवश्यक बात यह है कि एटीएम कार्ड होल्डर एटीएम दुर्घटना बीमा के लिए तभी क्लेम कर सकता है जब उसने दुर्घटना के 60 दिन पहले एक-से-कम एक बार एटीएम कार्ड से लेन-देन किया हो | (एटीएम कार्ड होल्डर इन्शुरन्स, इन्शुरन्स व एटीएम कार्ड)

एटीएम कार्ड धारक को दुर्घटना होने पर दो महीने के भीतर अपनी दुर्घटना की सूचना अपने बैंक को देना आवश्यक होता है वरना उसका क्लेम नही माना जाता है | (एटीएम इन्शुरन्स क्लेम, एटीएम इन्शुरन्स पॉलिसी)

एटीएम कार्ड होल्डर को दुर्घटना के लिए बीमा राशि का लाभ उस स्थिति में नही मिल सकता है जब उसका बैंक खाता किसी कारणवश निष्क्रिय हो गया हो अथवा बंद हो गया हो | इसलिए यह बात बहुत जरूरी है कि एटीएम कार्ड एक्टिव हो और उसका इस्तेमाल समय-समय पर किया जाता रहा हो |

ATM Card Holder अपने Bank से सम्पर्क करके अपनी एटीएम बीमा राशि बढ़ावा सकता है | 30 साल के लिए 1 करोड़ का टर्म इन्शुरन्स 680 रूपये प्रतिमाह पर आप प्राप्त कर सकते है इसीप्रकार 750 रूपये प्रतिमाह के प्रीमियम पर 10 लाख का हेल्थ इन्शुरन्स मिल सकता है |