जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए ‘जेके अपनी पार्टी’ का गठन

former pdf leader syed altaf bukhari formed his own party

अनुच्छेद 370 हटने के बाद रविवार (8 मार्च 2020) को घाटी में सबसे बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली | जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा और शिक्षा व नौकरियों में डोमिसाइल अधिकार दिलाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी “जेके अपनी पार्टी” के गठन करने का ऐलान पूर्व वित्त मंत्री व पीडीपी के पूर्व नेता सैयद अल्ताफ बुखारी ने श्रीनगर में की | अल्ताफ बुखारी ने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आये 30 असंतुष्ट नेताओं के साथ मिलकर ‘जेके अपनी पार्टी’ (JKAP) का गठन किया | जम्मू-कश्मीर के इस नये राजनैतिक दल का प्रधान अल्ताफ बुखारी को चुना गया है |

बुखारी ने अपने निवास पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ‘जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी’ के गठन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा दिलाने के साथ-साथ शिक्षा और नौकरियों में डोमिसाइल अधिकार दिलाना है | उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी आम लोगों द्वारा आम लोगों के लिए बनाई गयी है |

कृषि विज्ञान में स्नातक 60 वर्षीय सैयद अल्ताफ बुखारी ने दावा किया कि उनकी यह नई पार्टी अन्य राजनितिक पार्टियों से बिल्कुल भिन्न होगी | इसमे सभी आम लोग ही शामिल है | उन्होंने पीडीपी व नेशनल कांफ्रेंस का नाम लिए बिना कहा कि ‘जेके अपनी पार्टी’ किसी परिवार ने नही बनाई है | उनके अनुसार उनकी पार्टी सत्ता की भूखी नही है बल्कि वह जम्मू-कश्मीर के आम लोगों के लिए कार्य करना चाहती है |

अल्ताफ बुखारी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम लोगों के बीच ऐसे सपने नही बेचेंगे जो पूरे नही किये जा सकते है | बल्कि हम लोगों की आम समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयत्न करेंगें |

पीडीपी-भाजपा सरकार में मंत्री रहें बुखारी ने अपनी पत्रकार वार्ता में भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य से केंद्र शासित राज्य बनाकर यहाँ की जनता के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई गयी है |

उन्होंने कहा कि आजाद भारत के 70 वर्ष के इतिहास में यह किसी ने कल्पना भी नही की थी कि विशेष स्थिति वाले एक पूर्ण राज्य को तोड़कर संघ शासित राज्य बना दिया जायेगा | उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों के स्वाभिमान को लौटाने के लिए काम करेगी |

जेके अपनी पार्टी (जेकेएपी) की प्राथमिक सदस्यता पीडीपी के जफर इकबाल मनहास, दिलावर मीर, यावर मीर, नूर मोहम्मद शेख, कांग्रेस के एजाज खान, शोएब नबी लोन, मुमताज खान और नेशनल कांफ्रेंस के सैयद असगर अली, विजय बकाया, व कमल आरोड़ा ने ग्रहण की |